THE BLAT NEWS:
सोनभद्र। जनपद को बाल श्रम बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए सक्रिय पहल शुरू की जाएगी। इस अभियान में कैलाश सत्यार्थी फाऊंडेशन यूएसए, ग्राम स्वराज समिति, जिला प्रशासन के साथ मिलकर अपनी भूमिका निभाएगा। इस संबंध में ग्राम स्वराज समिति के सचिव महेशानंद भाई ने बताया कि सर्वप्रथम जनपद के 50 गांव को बाल विवाह मुक्त बनाने को लेकर अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत जिले को बाल विवाह मुक्त करने के साथ-साथ संस्था द्वारा मानव तस्करी बाल श्रम और बच्चों की सुरक्षा विषयों पर जागरूकता अभियान तेज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी जी ने पूरे देश में बाल विवाह मानव तस्करी को समाप्त करने और बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक अभियान शुरू किया है। उसी के तहत सोनभद्र जनपद में इस अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम स्वराज समिति को चयनित किया गया है। इसके लिए संस्था के सचिव के साथ बीते दिनों दिल्ली में कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के द्वारा विचार विमर्श किया गया।
संस्था के सचिव महेशानंद भाई ने बताया कि आदिवासी बाहुल्य जिला होने के कारण बीते दशकों में यहां शिक्षा का प्रसार काफी कम रहा साथ ही औद्योगिक परिक्षेत्र होने के कारण बाल श्रम, मानव तस्करी , बाल हिंसा व बच्चों से जुड़ी दूसरी तमाम समस्याएँ यहां के नौनिहालों के सुनहरे भविष्य को अंधकारमय बना रही हैं। बाल संरक्षण को लेकर हालांकि जिला प्रशासन गंभीर है लेकिन अभी भी इस पर काफी कुछ करने की आवश्यकता है जिसके लिये इस अभियान के तहत जिला प्रशासन , प्रबुद्धजनों , शिक्षण संस्थाओं आमजन व बाल संरक्षण के मुद्दे पर सराहनीय कार्य कर रही विभिन्न सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर एक सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार किया जायेगा। इस अभियान में लगभग एक लाख परिवारों से बाल विवाह नहीं करने को लेकर शपथ पत्र बनवाने का काम किया जाएगा साथ ही इन गांवों में बाल श्रम ,बाल हिंसा व बाल शोषण को रोकने के लिये अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करने के साथ ही बाल समितियों को पुर्नजीवित करने का भी कार्य किया जायेगा। इस समूचे अभियान के तहत सोनभद्र को ‘‘बाल हितैषी‘‘ जिला बनाने के क्रम में लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा।ज्ञातव्य हो कि ग्राम स्वराज समिति पिछले 3 दशकों से बाल संरक्षण के मुद्दे पर कार्य करती आ रही है संस्था की सक्रियता और समर्पण भाव को देखते हुए कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन ने कदम से कदम मिलाकर सोनभद्र जनपद में इस अभियान को गति देने की योजना बनाई है।
The Blat Hindi News & Information Website