माधव मंदिर में पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव का होगा आयोजन

THE BLAT NEWS:

लखनऊ। राजधानी के माधव मंदिर में आगामी होने वाले पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। रविवार को डालीगंज स्थित कार्यालय पर माधव मन्दिर की संस्था राधा माधव सेवा संस्थान के पदाधिकारियों की बैठक बिहारी लाल साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि विगत वर्षो के भांति इस वर्ष 62वां माधव मन्दिर वार्षिकोत्सव एवं जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का पांच दिवशीय कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। वहीं महामंत्री अनुराग साहू ने बताया कि 17 जून को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ से शुभारंभ होगा और 18जून की श्रीविष्णु भगवान पर आधारित दशावतार नित्य नाटिका, 19जून सामूहिक हवन यज्ञ, 20 जून को जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव के उपरांत 21 जून को संत सम्मेलन एवं भण्डार प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। बैठक में बिहारी लाल साहू, भारत भूषण गुप्ता,ओमकार जायसवाल, धनश्याम अग्रवाल, श्याम जी साहू, राकेश साहू, माया आनंद, दिनेश अग्रवाल, दीपक मेहरोत्रा, गोविंद साहू, अनुराग साहू सहित मौके पर उपस्थित रहें।

Check Also

अखिलेश यादव ने श्यामलाल को सपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया, जानें कौन हैं श्यामलाल

लखनऊ/कानपुर,संवाददाता। लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव …