नगर निगम में हुए कम मतदान से ’प्रत्याशियों में कौतुहल’

THE BLAT NEWS:

मथुरा। निकाय चुनाव के पहले चरण में मथुरा जनपद में गुरुवार को मतदान संपन्न हो गया। प्रत्याशियों का भाग्य स्ट्रांग रूम में बंद है। 13 मई को मतगणना होनी है। चुनाव संपन्न होने के बाद नुक्कड़ों पर हार जीत की चकल्लस शुरू हो गई है। लम्बी प्रक्रिया के बाद किसी प्रत्याशी ने मतदान के बाद पहला दिन परिजनों के साथ बिताया तो किसी ने समर्थकों के बीच रुझानों पर परिचर्चा की। कोई मतदान प्रतिशत को लेकर आंकड़े बाजी फला रहा है तो बोथ के हिसाब से जीत हार का गणित लाग रहा है। मथुरा में 44.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शहर में जहां 38.52 प्रतिशत मतदान हुआ। वही, बाजना नगर पंचायत में 79.78 प्रतिशत मतदान रहा। जबकि देहात इलाके में 64.76 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। मथुरा में मेयर और 68 पार्षद पद के लिए मतदान हुआ। यहां 7 लाख 21 हजार 221 मतदाताओं में से 2 लाख 78 हजार 200 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नगर निगम क्षेत्र में 38.52 प्रतिशत रहा।Image result for नगर निगम में हुए कम मतदान से ’प्रत्याशियों में कौतुहल’नगर निगम में 70 वार्ड हैं। यहां 2 वार्डों में भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए थे। इसलिए यहां 68 वार्डों में पार्षद पद के लिए मतदान हुआ। मथुरा में कुल 44.31 प्रतिशत मतदान हुआ। नगर निगम में हुए कम मतदान ने लोगों में कौतुहल पैदा कर दिया है। कम मतदान का किसे मिलेगा लाभ किसे होगी हानि इस पर लोगों की चर्चा केन्द्रित हो गई है। नगर निगम के विस्तार में जोड़ी गईं ग्राम पंचायतों और बाहरी क्षेत्रों में मतदान अधिक हुआ है। इस तरह के तमाम बिन्दुओं पर लोग चर्चा कर रहे हैं और जोड घटाव कर रहे हैं।

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने लगातार तीसरी बार हेमा मालिनी बनाया है उम्मीदवार

मथुरा। उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार हेमा मालिनी …