THE BLAT NEWS:
अयोध्या। जिले के ब्लड मैन के नाम से चर्चित आकाश गुप्ता ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के इंडियन रेड क्रास सोसायटी ब्लड बैंक में 45वीं बार खून डोनेट कर महादानी बनें। जिसके लिए ब्लड बैंक प्रभारी ओपी श्रीवास्तव ने प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व इन्होंने बीते दस जनवरी को बिहार की राजधानी पटना व 26 अक्टूबर को राजस्थान की राजधानी जय पुर में ब्लड डोनेट कर चुके है। ब्लड डोनर आकाश गुप्त ने बताया की लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से देश के सभी राज्यों में ब्लड डोनेट कर रहा हु और देश रक्त के मामले में आत्म निर्भर हो, इसके लिए रक्तदान की मुहिम को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हुं। ज्ञातव्य हो कि शीतला प्रसाद गुप्ता उर्फ आकाश गुप्ता दुर्लभ बी निगेटिव ब्लड के रक्तदाता है। वे राम कृष्ण फाउंडेशन के के माध्यम से करीब सौ से ज्यादा रक्तदान शिविर लगाकर साढ़े चार हजार से ज्यादा मरीजों को खून मुहैया करा चुके है और वे बिहार के सारण जिले में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है।