हनी ट्रैप का शिकार हुआ युवक,आत्महत्या का किया प्रयास  

THE BLAT NEWS:

कानपुर। नौबस्ता का एक युवक हनी ट्रैप का शिकार हो गया। पीड़ित युवक ने तीन लाख रुपये गवां दिए। ठगों ने इतना प्रताड़ित किया कि उसने आत्महत्या का प्रयास किया। घर में प्रकरण की जानकारी होने के बाद नौबस्ता थाने में ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
Image result for हनी ट्रैप
नौबस्ता निवासी युवक की तहरीर के अनुसार अप्रैल माह में उनके पास एक महिला के नाम से फेसबुक पर दोस्ती का प्रस्ताव आया। उसने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। धीरे-धीरे मैसेंजर पर बातचीत होने लगी। इस बीच महिला ने उसका व्हाट्सएप नंबर लेकर वीडियो काल की। वीडियो काल के दौरान महिला की तरफ से अश्लील वीडियो चल रहा था। उसने धोखे से मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड कर ली। 24 अप्रैल को महिला की ओर से उसका आपत्तिजनक वीडियो उसके मोबाइल पर भेजकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपये की मांग की गई।
लोकलाज के डर से उसने पैसे देने शुरू कर दिए। जब पैसे नहीं बचे तो उसने महिला का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। दो दिनों बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच के नाम से फोन किया गया और कानूनी कार्रवाई की धमकी दी। इसके बाद यूट्यूब से वीडियो डिलीट करने के नाम पर उनसे रुपये ठगे गए। आरोपी द्वारा उनसे करीब तीन लाख रुपये हड़पे गए।
इसके बाद भी लगातार ब्लैकमेल करते रहे। इससे आहत होकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया,लेकिन घरवालों ने बचा लिया। इसके बाद ही वह थाने पहुंचा। प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।

Check Also

Kanpur: सब्जी विक्रेता आत्महत्या मामले पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, गिरफ्तारी के दिए निर्देश

•चकरपुर मंडी चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार यादव व सिपाही अजय यादव मृतक सुनील से वसूली …