किशोरी का शव पेड से लटकता मिला

THE BLAT NEWS:

मीरजापुर। विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के गोडसर सरपती गाव के उत्तरी छोर पर छनवर के सीवान में स्थित तालाब के किनारे बबूल के पेड से शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र के सिंदुरिया निवासी अक्षैवर  बिंद की 14 वर्षीय पुत्री पिंकी  का लटकता शव बबूल के पेड से मिला। परिजनों ने बताया कि पिंकी मानसिक रूप से बीमार थी और उसका इलाज भी चल रहा था।
Image result for किशोरी का शव पेड से लटकता मिला
शुक्रवार की सुबह घर से निकली थी। मृतका तीन भाई और दो बहनो में चौथे नंबर की थी।और कक्षा दस की परीक्षा इसी सत्र में उत्तीर्ण की थी। पिता राजगीर है। मौके पर थाना प्रभारी अतुल राय और  फारेंसिक टीम भी पहुंची और स्थानीय लोगो की भीड जूटी  रही। पुलिस ने सिनाख्त कराने के बाद शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …