THE BLAT NEWS:
मीरजापुर। विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के गोडसर सरपती गाव के उत्तरी छोर पर छनवर के सीवान में स्थित तालाब के किनारे बबूल के पेड से शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र के सिंदुरिया निवासी अक्षैवर बिंद की 14 वर्षीय पुत्री पिंकी का लटकता शव बबूल के पेड से मिला। परिजनों ने बताया कि पिंकी मानसिक रूप से बीमार थी और उसका इलाज भी चल रहा था।
शुक्रवार की सुबह घर से निकली थी। मृतका तीन भाई और दो बहनो में चौथे नंबर की थी।और कक्षा दस की परीक्षा इसी सत्र में उत्तीर्ण की थी। पिता राजगीर है। मौके पर थाना प्रभारी अतुल राय और फारेंसिक टीम भी पहुंची और स्थानीय लोगो की भीड जूटी रही। पुलिस ने सिनाख्त कराने के बाद शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।