THE BLAT NEWS:
कुशीनगर, बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर राजकीय बौद्ध संग्रहालय कुशीनगर द्वारा भगवान बुद्ध के जीवन पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय डॉ त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी द्वारा किया गया।
प्रदर्शित चित्रों में भगवान बुद्ध के जन्म से पूर्व उनके तुषिता स्वर्ग में होने, उनकी माता द्वारा स्वप्न में सफेद हाथी को देखना, भगवान बुद्ध के लुंबिनी में जन्म, आसित ऋषि की भविष्यवाणी, पालन-पोषण,शिक्षा-दीक्षा, देवदत्त के बाण से घायल हंस की रक्षा करना, युवावस्था, उन्हें विचलित करने वाले चार दृश्यों का अवलोकन, विवाह, पुत्र राहुल का जन्म, गृह त्याग, तपस्या, ज्ञान प्राप्ति के प्रयास, सुजाता द्वारा खीर अर्पण, मार का आक्रमण, बोधगया में ज्ञान की प्राप्ति, सारनाथ में धर्मचक्र प्रवर्तन, धर्म -प्रचार, स्वर्गारोहण, कपिलवस्तु पुनरागमन व दीक्षा देना, रोगियों की सेवा, महिलाओं का संघ में प्रवेश, पावा आगमन, चुंद के यहां भोजन, कुशीनगर आगमन, कुशीनगर में महापरिनिर्वाण सुत्त का प्रवचन, महापरिनिर्वाण, अंतिम संस्कार तथा उनके धातु अवशेषों पर स्तूपो का निर्माण आदि घटनाओं को प्रमुख रूप से दर्शाया गया है। अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए संग्रहालयाध्यक्ष अमित कुमार द्विवेदी ने कहा कि चित्र प्रदर्शनी के अवलोकन से दर्शकों को बुद्ध के जीवन से जुड़े पहलुओं की जानकारी सहज ढंग से प्राप्त होगी। प्रदर्शनी का अवलोकन 31 मई 2023 तक प्रत्येक कार्य दिवसों में जारी रहेगी। कार्यक्रम का संचालन तेज प्रताप शुक्ला ने किया। इस दौरान श्रवण कुमार, धीरेंद्र मिश्रा, जितेंद्र यादव, अमित सिंह, वालवेन्दु, मीरचन्द, महेश आदि उपस्थित रहे।