THE BLAT NEWS:
जौनपुर। जिले में नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक, वाराणसी रेंज वाराणसी अखिलेश कुमार चैरसिया द्वारा जनपद का दौरा गुरूवार को स्थिति का अवलोकन किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने पब्लिक इंटर काँलेज केराकत के पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए।
ज्ञात हो कि जिले के विभिन्न बूथों पर जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक द्वय, क्षेत्राधिकारी तथा थानों के प्रभारी बूथों पर चक्रमण करते रहे और अराजकता फेलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही निर्देष देते रहे।