THE BLAT NEWS:
उरई। पहली वार जिन मतदाताओ ने अपना वोट डाला वह तो मानो ऐसे लग रहे थे कि जीवन का सबसे बडा काम करके आये हो लेकिन उनका सोचना भी कम नही है। जनपद के लड़के-लड़कियों एवं नवविवाहिताओ मे अपने वोट डालने को लेकर प्रातः काल से ही घरो मे सरगर्मिया तेज हो गयी थी। कोई कह रहा था कि मैं बूथ पर पहंुचकर सबसे पहले वोट डालूंगा, डालूंगी। कोई अपनी खास ड्रेस मे जाने की होड मचाये थे।
युवा नये मतदाताओ मे वोट डालने के लिये बूथो पर खासा जोश देखने को मिला। सुबह होते ही युवाओ ने मतदान केन्द्रो की राह पकड ली। नवयुवक व्यक्तियो ने पूरे जोश के साथ अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट देकर लोक तंत्र की मजबूती की प्रतिबद्धता दिखाई। सुबह सात बजे से बूथ शुरू हो गये जहां पर न सिर्फ युवा, युवतिया ही रही। बल्कि पुरूष व महिलाये भी आगे-आगे नजर आयी। युवतियो के जोश जज्वे को देखकर साफ पता लग रहा था कि इस बार आधी आवादी वोट की चोट को पूरी तरह तैयार होकर घरो से प्रस्थान करने लगे देखते ही देखते बूथो पर महिला पुरूषो की लम्बी-लम्बी कतारे लग गई। मतदाताओ को कोई असुविधा न हो सके उसके लिये प्रशासन ने मतदान केन्द्रो पर भी बीएलओ तैनात कर दिये थे। जिससे जिन लोगो को पर्चियां न मिली हो वह उन्हे पर्चियां उपलब्ध करा सके। प्रशासन ने मतदाताओ को केवल मतदान केन्द्रो के अन्दर ही जाने दिया। आचार संहिता के अनुपालन मे सभी फालतू लोगो को 200 मीटर दूर रखा गया। इस मतदान मे नये युवा मतदाताओ ने पूरे जोश के साथ अपने पसंदीदा प्रत्याशी को मतदान किया।