THE BLAT NEWS;
मऊ। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामेश्वर के मार्गदर्शन में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिनय कुमार मिश्रा द्वारा 21 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों एवं बैंक ऋण वसूली सम्बन्धी मामलों के अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण हेतु जनपद न्यायालय के सभागार में गुरूवार को प्री-ट्रायल बैठक आहूत की गयी। जनपद न्यायाधीश द्वारा बैठक में उपस्थित जनपद के फाइनेन्स कम्पनी एवं बैंक के अधिकारीगण व अधिवक्तागण को राष्ट्रीय लोक अदालत 21 मई में अधिक से अधिक मामलों का चिन्हांकन कर ऋण धारकों को उचित रियायत प्रदान करते हुए निस्तारण किये जाने का निर्देश प्रदान किया गयानोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत अशोक सिंह ने उपस्थित अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण कराये जाने हेतु चिन्हांकित किये गये वादों के आंकड़ों की सूची तैयार कर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश प्रदान किया। अभिनय कुमार मिश्रा अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण को वादकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर उनके हितार्थ उचित प्रक्रिया किये जाने का आग्रह किया।