जयपुर-अजमेर हाईवे पर दर्दनाक हादसा- 8 लोगों की दबकर मौत

THE BLAT NEWS:

जयपुर । राजस्थान के जयपुर के दूदू में भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा दूदू के रामनगर के पास हुआ। बताया जा रहा है कि हाईवे से गुजर रहे टैंकर का अचानक से टायर फट गया। टायर फटते ही टैंकर आल्टो कार पर जा पलटा। हादसा इतना भीषण था कि टैंकर में दबने की वजह से कार पूरी तरह पिचक गई। हादसे में 8 लोगों की दबकर मौत हो गई।Image result for जयपुर-अजमेर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, आल्टो कार पर पलटा टैंकर- 8 लोगों की दबकर मौत

एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि सभी मृतक फागी के रहने वाले थे जो अजमेर जियारत करने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि टैंकर का टायर फटते ही वह डिवाइडर तोड़ते हुए अल्टो से टकरा गया। इसमें सात की मौके पर ही मौत हो गई।इस दौरान टैंकर ने एक मोटर साइकिल सवार युवक को भी चपेट में ले लिया था। वहीं एक को जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में रेफर किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उसकी भी मौत हो गई।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …