जहां हो चुका मेट्रो का काम उस रास्ते से समेट लें सामान

• जून 2023 से मार्च 2024 तक डेड लाइन तय की गई


कानपुर, संवाददाता। शहर में चल रहे मेट्रो निर्माण कार्य के चलते शहर के कई प्रमुख मार्ग और अवरुद्ध हैं इनमें से कुछ मार्ग ऐसे भी हैं जहां पर काम हो चुका है सिर्फ निर्माण सामग्री फैली हुई है। डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने मेट्रो पदाधिकारियों निर्माण संस्था यातायात निरीक्षकों के साथ बैठक करके हर मार्ग के लिए एक डेडलाइन तय कर दी है। यह डेडलाइन जून 2023 से लेकर मार्च 2024 तक की है। इस समय अवधि में शहर के साथ मार्गो को क्लियर करना है।

बैठक करते हुए डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी
बैठक करते हुए डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी

पुलिस उपायुक्त, यातायात, कानपुर नगर की अध्यक्षता में शहर में चल रहे मेट्रो रेल परियोजना सम्बंधी कार्यों के दौरान सुदृढ़ यातायात व्यवस्था पर चर्चा की गई। गोष्ठी के दौरान कानपुर नगर में चल रहे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के कारण प्रभावित हो रही यातायात व्यवस्था के संदर्भ में समस्त मार्गों की स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया तो उपस्थित अधिकारियों द्वारा निम्नांकित मार्गों का कार्य उनके नाम के सम्मुख अंकित अवधि में पूर्ण कराकर रास्ता खोले जाने का आश्वासन दिया गया।

यहां चल रहा मेट्रो का काम और मार्ग क्लियर करने की डेडलाइन

1- चुन्नीगंज मार्ग

2- नवीन मार्केट

3- बड़ा चौराहा

4- नरौना चौराहा से एलआईसी बिल्डिंग

5- कानपुर सेन्ट्रल से झकरकटी से ट्रांसपोर्टनगर तक (कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन क्षेत्र को छोड़कर)

6- बारादेवी चौराहा से नौबस्ता फ्लाईओर (एलीवेटेड)

तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य

7- नौबस्ता चौराहा से हमीरपुर रोड गल्लामंडी

ये रहे बैठक में शामिल

अर्जुन श्रीवास्तव, डिप्टी चीफ इंजीनियर, यूपीएमआरसी, बृजेश कुमार वर्मा, ज्वाइंट चीफ इंजीनियर, यूपीएमआरसी, उपेन्द्र कुमार तिवारी, डिप्टी चीफ इंजीनियर, यूपीएमआरसी, शशि शेखर दीक्षित, सिक्योरिटी कमिश्नर, यूपीएमआरसी, राजेन्द्र धर द्विवेदी, कन्सल्टेन्ट, यूपीएमआरसी, मोहित बंसल, डिप्टी सी0ई0, यूपीएमआरसी, आशुतोष मिश्रा, डिप्टी सी0ई0, यूपीएमआरसी, एन0के0सिन्हा, प्रोजेक्टर मैनेजर, केपीटीएल- केएनपीसी-07, आदर्श कुमार सिंह, एक्सईएन, यूपीएमआरसी, कुंवर बहादुर सिंह, लाइजनिंग आफिसर जेएमसी व केपीटीएल, संदीप नायक, डीपीएम गुलेरमक सैम इंडिया, आलोक पाण्डेय, एचआर एण्ड एडमिन हेड, गुलेरमक सैम इंडिया जेवी, राकेश जुयाल, सीनियर मैनेजर व एडमिन, केपीटीएल, रजत प्रताप सिंह, इंजीनियर सैम इंडिया, ज्योति स्वरूप शर्मा, एडमिन व एचआर मैनेजर, सैम इण्डिया बिल्टवेल, प्रशांत गुसाईं, डीपीएम, सैम इण्डिया, सुरेश चन्द्र तिवारी, सिक्योरिटी आफिसर, आशीष कुमार, एक्सईएन, कानपुर मेट्रो समस्त यातायात निरीक्षक, कानपुर नगर उपस्थित रहे।

Check Also

Kanpur: सब्जी विक्रेता आत्महत्या मामले पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, गिरफ्तारी के दिए निर्देश

•चकरपुर मंडी चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार यादव व सिपाही अजय यादव मृतक सुनील से वसूली …