THE BLAT NEWS:
मऊ। जनपद न्यायाधीश रामेश्वर के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिनय कुमार मिश्रा द्वारा 21 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम राजस्व संबंधी लंबित मामलों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण के साथ मंगलवार प्री-ट्रायल बैठक आहूत कर विचार-विमर्श किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ने बैठक में उपस्थित प्रशासनिक, परिवहन आबकारी, यातायात, बीएसएनएल, विभाग के अधिकारीगण से 21 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन व लंबित वादों का विभागवार चिन्हांकन कर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आंकड़े उपलब्ध कराये जाने व मामलों के निस्तारण किये जाने हेतु आवश्यक विधिक कार्यवाही किये जाने का निर्देश प्रदान किया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा त्वरित एवं निःशुल्क न्याय से आमजन को लाभान्वित किये जाने हेतु अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण से कलेक्ट्रेट व तालुका स्तर संचालित न्यायालयों के माध्यम राष्ट्रीय लोक अदालत से सर्वजन मानस को आपेक्षित सहयोग प्रदान कर न्याय दिलाये जाने का आवाहन किया गया।