THE BLAT NEWS:
कुशीनगर,। मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से आगामी नगर निकाय चुनाव 2023 के प्रथम चरण के चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर ब्रीफिंग की गई।
बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा नगर निकाय चुनाव 2023 के आगामी 04 मई को होने वाले प्रथम चरण के चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। जिससे शांति सौहार्द पूर्वक सकुशल मतदान संपन्न कराया जा सके। पुलिस लाइन में ब्रीफिंग के दौरान चुनाव में कानून व्यवस्था को कायम रखने पर जोर दिया गया। कहाकि अराजक तत्वों के खिलाफ सख्ती से पेश आयें। मतदाताओं को किसी भी स्तर पर भय का सामना न करना पड़े। मतदान को निष्पक्षता पूर्वक संपन्न कराने के लिए ड्यूटी में लगाए गए अधिकारी व कर्मचारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मतदान स्थल से 100 मीटर की दूरी पर विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपने अपने टेबल लगाकर मतदाताओं को पर्ची देने का कार्य कर सकते हैं। कोई भी प्रत्याशी अपने वाहन से मतदान कराने के लिए मतदान केंद्र तक मतदाता को नहीं लाएगा। मतदाता स्वयं अपने अपने वाहन से मतदान केंद्र के 100 मीटर पहले तक पहुंचेंगे। जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ सके। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष व चुनाव में लगे समस्त पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।