THE BLAT NEWS:
ड्रमंडगंज, मीरजापुर । ड्रमंडगंज क्षेत्र के मीरजापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लहुरियादह जंगल में बीते वर्ष 26 अप्रैल को हैदराबाद से गौहाटी सामान लादकर जा रहे जालौन निवासी 26 वर्षीय कंटेनर चालक इनायत अली का राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लहुरियादह जंगल में पेड़ की डाल से रस्सी से लटकता हुआ शव मिला था। मृतक कंटेनर चालक के भाई रियासत अली निवासी मगरौल थाना कालपी जिला जालौन ने पुलिस द्वारा घटना का खुलासा नही किए जाने तथा उक्त मामले में अज्ञात बदमाशों द्वारा कंटेनर चालक भाई के साथ लूटपाट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया था।
पुलिस द्वारा लूट और हत्या का मुकदमा दर्ज नही किए जाने पर न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर रूपये, मोबाइल फोन लूटकर भाई की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाए जाने का आरोप लगाते हुए लूट और हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले का खुलासा किए जाने की गुहार लगाई थी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने बीते 15 अप्रैल को हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी। मंगलवार को थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह एसआई अवधेश कुमार सिंह ने मृत कंटेनर चालक के भाई रियासत अली के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर लूट और हत्या के दर्ज मुकदमें में घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई है।