THE BLAT NEWS:
रायबरेली। जिला निर्वाचन अधिकारी माला श्रीवास्तव ने बछरावां, शिवगढ़, ऊँचाहार सहित अन्य मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी इस अवसर पर मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने जिन मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया उनमें बछरावां स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज, गांधी इंटर कालेज सहित उच्च प्राथमिक विद्यालय, भवानीगढ़ ब्लाक शिवगढ़, अम्बेडकर महाविद्यालय ऊँचाहार, प्राथमिक विद्यालय, मुस्तफाबाद का शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों पर साफ सफाई, बिजली तथा पानी की उपलब्धता की व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करते हुए चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराई जाये।