THE BLAT NEWS:
विंढमगंज (सोनभद्र);विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम ड्योढ़ी जाताजुआ में बीती रात्रि बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी । बताया जाता है कि मृतक के रिश्तेदार द्वारा टेन्ट लगवाया गया था। जिसे खुलवाने के लिए 35 वर्षीय नंद कुमार पुत्र बबली यादव मंगलवार सुबह 6 बजे गया था। टेन्ट के ऊपर हाई वोल्टेज तार गुजरा था टेन्ट खोलते समय लोहे की पाइप हाई वोल्टेज तार को स्पर्श कर गई जिससे नंद कुमार करंट की चपेट में आ गया और पाइप में चिपक गया। किसी तरह उसे नीचे उतार कर ें स्थानीय लोगों की मदद से अचेतावस्था में आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र दुद्धी में लाया गया जहां देखते ही चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया । मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल के मेमो से दुद्धी कोतवाली को सूचना दी गई, परिजनों ने बताया कि मृतक युवक के चार बच्चे हैं जिसमें दो बेटे और एक बेटी बहरे और गूंगे हैं । उनके ऊपर से बाप का साया हट जाने से उनके सामने रोजी रोटी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी। मृतक का किसी से कोई भी मनमुटाव नहीं था युवक के मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया।