दिव्य प्रेम सेवा मिशन के ज़िला संयोजक बने गौरव सिंह भदौरिया व सह संयोजक श्यामजी गुप्ता

THE BLAT NEWS:

हरदोई। दिव्य प्रेम सेवा मिशन की बैठक में मिशन को सेवा विस्तार देते हुए संयोजक व सह संयोजक बनाए गए। बैठक का शुभारंभ मिशन के संस्थापक आशीष गौतम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
अवध अंचल संयोजक अवध बिहारी मिश्र की संस्तुति पर संस्थापक आशीष गौतम द्वारा जनपद हरदोई में मिशन के कार्यों के प्रचार प्रसार हेतु गौरव सिंह भदौरिया को संयोजक एवं श्यामजी गुप्ता को सह संयोजक का दायित्व देते हुए मजबूत इकाई का गठन करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 1997 में स्थापित दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार स्थित कुष्ठ रोगियों की सेवा करने वाली एक संस्था है। मिशन द्वारा कुष्ठ रोगियों व उनके बच्चों के बीच स्वास्थ्य, शिक्षा-संस्कार, स्वावलम्बन के कार्यक्रमों से उन्हें नवजीवन प्रदान कर उनमें जीवन के प्रति आशा व उल्लास का संचार तो कर ही रहे हैं, साथ ही वे तथाकथित सभ्य समाज में संवेदना को भी जगाने के प्रयास में निरंतर जुटे हैं।
कार्यक्रम में डॉ विवेक द्विवेदी अवध अंचल प्रभारी, संजय चतुर्वेदी संयोजक सेवा मिशन, गिरीश सिन्हा उपाध्यक्ष सेवा मिशन, उमेश निगम राष्ट्रीय मंत्री, अमरजीत मिश्र ट्रस्टी सेवा मिशन, जयवीर सिंह राष्ट्रीय संयोजक युवा शक्ति इकाई, रणविजय सह संयोजक अवध अंचल, विपिन सिंह सह संयोजक अवध अंचल, पूरन सिंह, सनी सिंह सहित अवध अंचल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …