हरीझंडी दिखाकर रवाना करती सीओ।

THE BLAT NEWS:

चित्रकूट। पुलिस लाइन स्थित कान्हा सभागार में सीओ लाइन श्रीमती निष्ठा उपाध्याय ने जिला पुलिस को ब्रीफ करते हुए प्रयागराज एवं कौशाम्बी चुनाव ड्यूटी को बसों को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।
मंगलवार को सीओ लाइन निष्ठा उपाध्याय ने सभी पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि कोई भी पुलिस कर्मी चुनाव ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही करेगा। सभी लोग निर्धारित स्थान पर ठहरेंगे। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की समस्या होने पर अपने टोली प्रभारी से उच्चाधिकारियों को अवगत करायें। कोई भी किसी के लालच या प्रलोभन में न आए। सभी लोग निर्धारित बसों में अनुशासन से जाएंगे। चुनाव ड्यूटी को 157 अधिकारी/कर्मचारियों को रवाना किया गया। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, दरोगा एपी गंगाचरन व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …