चुनाव में आदर्श आचार संहिता का कराया जाए पालन

THE BLAT NEWS:

महोबा । पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा  विपिन कुमार मिश्र द्वारा जिले में पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता की सहअध्यक्षता में नगर निकाय निर्वाचन 2023 की तैयारियों को परखने के लिये पुलिस अधिकारियों अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, क्षेत्राधिकारी,  थाना प्रभारी, प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ के साथ समीक्षा गोष्ठी की गयी।  पुलिस उपमहानिरीक्षक ने निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव को सम्पन्न कराने पर जोर देते हुये चेताया कि यदि किसी तरह की लापरवाही मिली तो सम्बन्धित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी

कहा कि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराना पुलिस-प्रशासन की जिम्मेदारी है, इसलिये पूरी ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें, संवेदनशीलता के आधार पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायें, ताकि किसी तहर की आशान्ति फैलाने वालों के मंसूबे कामयाम न होने पायें, स्थानीय स्तर पर सूचना तंत्र को विकसित किया जाये, थानाक्षेत्र में जेल से छूटकर आये अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों पर नजर रखी जाये, इसके अलावा शराब व मादक पदार्थों की तस्करी में रोक लगायी जाये, मध्य प्रदेश राज्य व अन्य सीमावर्ती जनपदों में विशेष सतर्कता बरती जाये। आदर्श अचार संहिता का हर हाल में अनुपालन सुनिश्चित किया जाये उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्सा न जाये उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …