THE BLAT NEWS:
इंदौर,पिछले दो दिनों से लगातार इंदौर जिले में हो रही बारिश और ओलावृष्टि से प्याज की फसल को भारी नुकसान की उम्मीद की जा रही है। खेतों के अंदर ही प्याज सडऩे लगा है। किसानों को गेंहू के बाद अब प्याज भी सता रहा है। बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने मध्य प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह तत्काल फसलों का सर्वे करवाकर किसानों को आरबीसी 6/4 के तहत मुआवजे का वितरण करेसंयुक्त किसान मोर्चा के रास्वरूप मंत्री, बबलू जाधव, शैलेन्द्रपटैल, लाखन सिंह डाबी ने बताया कि इंदौर जिले में पिछले दो दिनों से हो रही अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से किसानों के खेतों में पानी भरा गया। जिन किसानों ने प्याज की बोवनी की थी, उनका प्याज खेतों में ही सड़ गया है। पहले अतिवृष्टि ने गेंहू की फसल को नुकसान हुआ था और अब प्याज की फसल को। गांव कडौदा के सिकसान कान्हा पिता कमल पटेल ने बताया कि चार बीघे की प्याज की फसल लगाई थी जो खेत में पड़ी हुई सड़ रही है। हाल में हुई बारिश से प्याज की क्वालिटी बुरी तरह से प्रभावित होगी।