THE BLAT NEWS:
कानपुर, संवाददाता। कानपुर में कांग्रेस पार्टी से महापौर प्रत्याशी आशनी विकास अवस्थी ने जनता के बीच रहकर जनसंपर्क किया। वार्ड-72 से पार्षद प्रत्याशी सोनी पाल ने मंगलवार को दबौली स्थिति दुर्गा मंदिर में सुंदरकांड का पाठ कराया था। जिसमें महापौर प्रत्याशी आशनी विकास अवस्थी भी मौजूद रहीं। सुंदरकांड का पाठ होने के बाद आशनी विकास अवस्थी ने उनके कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके साथ ही देव नगर में आदित्य द्विवेदी जी द्वारा आयोजित भंडारे में शामिल होकर आशनी विकास अवस्थी ने प्रसाद वितरण किया।आशनी विकास अवस्थी ने नई सड़क में वार्ड-103 से पार्षद प्रत्याशी हाजी अफजाल, कोपरगंज वार्ड-89 अफजाल चौधरी, वार्ड-71 सीसामऊ के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान वार्ड प्रत्याशियों ने आशनी विकास अवस्थी का जोरदार स्वागत किया। वहीं, आशनी विकास अवस्थी ने इन सभी क्षेत्रों में जनसंपर्क भी किया
अरमापुर स्माल आर्म फैक्टरी में इंटक नेता केके तिवारी जी ने कर्मचारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। आशनी विकास अवस्थी ने स्माल आर्म फैक्टरी के कर्मचारियों के साथ बैठक की। कर्मचारियों ने आशनी विकास अवस्थी को समर्थन देने का एलान किया है। वार्ड-87 श्रीनगर पहाड़पुर गल्लमंडी में कुलदीप तिवारी ने आशनी विकास अवस्थी के समर्थन में बैठक का आयोजन किया। जिसमें चुनावी रणनीति भी बनाई गई।रामनारायण बाजार लॉरी पार्क वार्ड-99 में आशनी विकास अवस्थी ने जनसंपर्क किया। स्थानीय लोगों ने आशनी विकास अवस्थी का स्वागत किया। इस दौरान आमजन मानस का भी समर्थन मिला। इसके बाद वार्ड-45 बर्रा विश्वबैंक में महापौर प्रत्याशी ने जनसंपर्क किया। जहां पर आशनी विकास अवस्थी को अपार जनसमर्थन मिला।