महाकाल मार्ग से ठेले गुमठियां हटाई

THE BLAT NEWS:

उज्जैन,महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग चौड़ा करने के लिए गत दिवस नगर निगम ने शासकीय जमीन पर खड़े ठेले-गुमठियां हटाई। कार्रवाई का हल्का विरोध हुआ, मगर बाद में सब कार्रवाई में सहयोग करने लगे। निगम गैंग ने कोट मोहल्ला, चौबीस खंभा माता मंदिर तक दुकानें हटाई। बताया कि माधव सेवा न्यास से चौबीस खंभा माता मंदिर तक और रामघाट पहुंच मार्ग को 15 से 24 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। निर्माण पर 24 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसकी तैयारी के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी के कार्यकारी निदेशक रोशन कुमार सिंह ने कार्य स्थल का निरीक्षण भी किया।Image result for महाकाल मार्ग से ठेले गुमठियां हटाई

बताया है कि 24 करोड़ का काम 15 प्रतिशत कम दर पर करने की ठेकेदार राजी हुआ है। वर्तमान में मार्ग में महाकाल सवारी मार्ग के शेषे हिस्से की चौड़ा कार खूबसूरत बनाने की योजना है। इस संबंध में महापौर मुकेश टटवाल पूर्व में कई मर्तबा सार्वजनिक मंच से घोषण कर चुके हैं। कह चुके हैं कि महाकाल महालोक की दुकानों के लीज पर देनेसे जो आय प्राप्त होगी, उससे मार्ग चौड़ा कर उसे मंदिर परंपरा के अनुरूप खूबसूरत बनाया जाएगा। भारत माता मंदिर से यादव धर्मशाला होकर हरिफाटक पुल पहुंच मार्ग से जुड़ा मार्ग भी चौड़ा किया जा रहा है। इस मार्ग की चौड़ा करने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर महाकालपुरम की जमीन भी अधिग्रहित करने की चर्चा है।

Check Also

जानिए,सभी राशियों का आज का भविष्यफल

Horoscope Today: 03 मई 2024 को शुक्रवार का दिन रहेगा और वैशाख कृष्ण पक्ष की …