विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में एक माह के लिए बदल जाएगी दर्शन की व्यवस्था

THE BLAT NEWS:

उज्जैन । विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में एक मई से दर्शन व्यवस्था में बदलाव होगा। इसके तहत  सामान्य दर्शनार्थियों को भूमिगत नई टनल से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। नवनिर्मित टनल के अलग चरण में परिसर की खोदाई का काम होना है। इसलिए दर्शन व्यवस्था बदली जा रही है। प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या व सिंहस्थ महापर्व को देखते हुए परिसर में नई भूमिगत टनल बनाई जा रही है। एक मई से दर्शनार्थी श्री महाकाल महालोक होते हुए मंदिर के मानसरोवर गेट के भीतर प्रवेश करेंगेImage result for विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में आज से एक माह के लिए बदल जाएगी दर्शन की व्यवस्था

इसके बाद पूर्व निर्मित टनल से होते हुए गेट नम्बर छह से आगे नई टनल में प्रवेश करेंगे। इसके बाद आगे चलकर जल स्तंभ के पास से परिसर में पहुंचेगे तथा गणेश मंडलम से भगवान के दर्शन करेंगे। जानकारी के अनुसार, महाकाल के गेट एक से आने वाले प्रोटोकाल दर्शनार्थी वीआईपी श्रद्धालुओं को भी नए परिवर्तित मार्ग से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। इन दर्शनार्थियों के लिए छह नम्बर गेट के पास से नया रास्ता बनाया जा रहा है।

Check Also

जानिए,सभी राशियों का आज का भविष्यफल

Horoscope Today: 03 मई 2024 को शुक्रवार का दिन रहेगा और वैशाख कृष्ण पक्ष की …