अज्ञात युवक का मिला शव, मची सनसनी

THE BLAT NEWS:

इन्दारा, मऊ । कोपागंज थाना के इंदारा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रेक से दस मीटर पर एक युवक लगभग 25 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव राहगीरों ने देखा। सूचना पर पहुँचे जीआरपी मऊ ने शव को रेलवे सीमा से बाहर बताकर चली गई। शव मिलने बाद मचा हड़कंप। कोपागंज थाना के इंदारा रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक रेलवे ट्रैक से दस मीटर की दूरी पर अज्ञात शव को राहगीरों ने देखा उसके बाद सूचना पुलिस को दी मौके पर जीआरपी पहुँचकर रेलवे सीमा से बाहर बता कर चली गई। उसके बाद रेलवे पुलिस ने सूचना अदरी चैकी प्रभारी को दिया। कोपागंज पुलिस और फारेन्सीक टीम मौके पर पहुचकर जाचं में जुटी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस काफी छानबीन के बाद शव की शिनाख्त नहीं हो पाया। देखने पर लग रहा है कि मांगने खाने वाला गुमन्तु विकलांग लग रहा है। काला शर्ट, लाल बंडी, लाल अंडरवियर, बाए पैर में काला धागा पहना हुआ है।  जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। इस बाबत कोपागंज एसओ व एसओजी प्रभारी अमित कुमार मिश्र ने बताया कि शव कई दिनों पुराना लग रहा है। शव को 72 घंटे पोस्टमार्टम हाउस में रखकर पहचान कराने का प्रयास किया जाएगा। किसी को इसकी जानकारी मिले तो थाना कोपागंज से सम्पर्क कर सकते है।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …