भारतीय कला उत्सव के आयोजन को लेकर बैठक

THE BLAT NEWS:

अयोध्या। भारतीय कला दिवस के अवसर पर सात दिवसीय पांचवां भारतीय कला उत्सव का भव्य आयोजन 1 से 7 मई तक श्री परमहंस आश्रम अयोध्या में किया जाएगा। कई दिनों से इसके सफल आयोजन हेतु विधिवत तैयारियां की जा रही है जिसके सम्बन्ध में आज की आयोजन कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया जिसमें संरक्षक के रूप में राम उजागर दास जी महाराज, मुख्य संयोजक एस बी सागर प्रजापति, अध्यक्ष डा. प्रदीप तिवारी, सचिव प्रतिभा यादव, कोषाध्यक्ष आकाश गुप्त, मीडिया प्रभारी बसन्त राम, भित्ति चित्रण कार्यशाला प्रशिक्षक वीरेन्द्र कुमार एवं कार्यक्रम प्रभारी अमरेश मिश्र, रामानंद सागर, विजय वर्मा, प्रवीण कुमार, संगीता आहूजा, पीयूष श्रीवास्तव, गया प्रसाद आनंद को मनोनीत किया गया है। संरक्षक श्री राम उजागर दास जी महाराज ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय कला उत्सव में सहयोगी संस्थाओं में श्री दयाराम दास मानस सेवा एवं श्री परमहंस सेवा ट्रस्ट, अयोध्या, स्वदेश संस्थान सागर कला भवन अयोध्या, श्री राम लखन सेवा ट्रस्ट ( अन्नपूर्णा रसोई ) अयोध्या, मानस फाउन्डेशन एवं मंद बुद्धि मूक बधिर विद्यालय, अयोध्या, शक्ति चेतना शिक्षण संस्थान, स्वदेश कन्या विवाह अनुदान समिति, मां शान्ति सेवा फाउंडेशन अयोध्या, शान्ति फाउंडेशन गोण्डा, रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन को भी शामिल किया गया है।
बैठक में कमेटी द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार की गई। अध्यक्ष डा प्रदीप तिवारी ने सात दिवसीय कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि 1 मई को जिला अस्पताल में बृहद रक्तदान शिविर के बाद परमहंस आश्रम अयोध्या में पांच दिवसीय भित्ति चित्रण कार्यशाला के शुभांरभ एवं सायंकाल अयोध्या कला, संस्कृति एवं पर्यटन पर संगोष्ठी का आयोजन होगा, 2 मई को दिन में भित्ति चित्रण कार्यशाला एवं सायं काल अन्नपूर्णा रसोई विषयक सामाजिक संस्थाओं द्वारा संगोष्ठी होगी, 3 मई को कवि सम्मेलन, 4 मई को भजन संध्या, 5 मई को सांस्कृतिक कार्यक्रम, 6 मई को भित्ति चित्रण कार्यशाला का समापन एवं अवलोकन, अयोध्या पर्यटन यात्रा, रंगोली प्रतियोगिता, नृत्य, नाटक, गायन, वादन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 7 मई को प्रातः काल 250 से अधिक छात्र छात्राओ का चित्रकला प्रतियोगिता एवं दोपहर से सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में प्रबंधक राजेश चौबे ने कहा कि श्री राम लखन सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री जानकी जी की अन्नपूर्णा रसोई के द्वारा विगत 31 दिनों से निरंतर निशुल्क भोजन प्रसाद वितरित किया जा रहा है और यह भारतीय कला उत्सव में शामिल होने वाले सभी आगंतुक लोगों की सेवा के लिए भी तत्पर रहेगा और इस योजना को जीवनपर्यंत प्रतिदिन संचालित किया जाएगा।  मुख्य संयोजक एस बी सागर प्रजापति ने कहा कि भारतीय कला उत्सव में सम्पूर्ण भारत देश के राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश व अन्य कई प्रदेशों व जनपदों से 70 कलाकार भित्ति चित्रण कार्यशाला में तथा 100 से अधिक अन्य विधाओं के कलाकार अन्य विविध कलात्मक कार्यक्रमों में अपनी भव्य प्रस्तुति देने के लिए अयोध्या आ रहे हैं जिससे अयोध्या की कला, संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा।

Check Also

नागालैंड के राज्यपाल ला गणेशन ने रामलला के किये दर्शन

अयोध्या। नागालैंड के राज्यपाल ला गणेशन ने शुक्रवार को रामलला के दर्शन किये। बोले प्राण …