आप प्रत्याशी विनीता ने बदलाव के लिये घर-घर जाकर मांगा वोट

THE BLAT NEWS:

बस्ती । नगर पालिका परिषद चुनाव में मतदान की तिथि 11 मई जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रचार और सम्पर्क तेज हो गया है। इसी कड़ी में रविवार को आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विनीता पत्नी सिद्धेश सिन्हा ने रौता चौराहा, अमरूदबाग, ब्लाक रोड, मड़वा नगर आदि वार्डो में घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान का आग्रह किया। उन्होने चुनाव निशान झाडू से वार्डो में प्रतीक रूप में साफ-सफाई कर संदेश दिया।  कहा कि कि जब झाडू जीतेगा तो भ्रष्टाचार पर भी झाडू चलेगा।समाजवादी पार्टी छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले सिद्धेश सिन्हा ने मतदाताओं का जिस प्रकार से समर्थन और एक वोट, पांच का नोट का सहयोग, आशीर्वाद मिल रहा है उससे हौसला  बढा है। कहा कि उन्हें समस्याओं की पूरी जानकारी है और समाधान के रास्ते भी पता है। कहा कि झूठा वायदा नहीं करूंगा अवसर मिला तो बस्ती नगर पालिका क्षेत्र के लोग मिलकर पालिका को चलायेंगे। स्थितियों को बेहतर बनाया जायेगा।सम्पर्क के दौरान आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विनीता पत्नी सिद्धेश सिन्हा के साथ जिलाध्यक्ष पतिराम आजाद, पूर्व जिलाध्यक्ष कुलदीप जायसवाल, चन्द्रभान कन्नौजिया, किशन चौधरी, पवन तिवारी, प्रमोद गुप्ता, भाष्कर धुसिया,  मोहित, दिनेश गुप्ता, पवन ठाकुर  के साथ ही पार्टी के अनेक   पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …