THE BLAT NEWS:
सोनभद्र। जनपद-सोनभद्र में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के मतदान सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण शुक्रवार को राजकीय पालिटेक्निक कालेज, लोढ़ी में सम्पन्न हुआ, जिसमें पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में 68 कार्मिकों को प्रतिभाग करना था, जिसमें से 05 कार्मिक रामनरेश सहायक अध्यापक, सुमन यादव प्रधानाध्यापक खण्ड शिक्षा म्योरपुर, परमेश्वर आर्य सहायक अध्यापक खण्ड शिक्षा दुद्धी, पूर्णिमा पाण्डेय प्रधानाध्यापक खण्ड शिक्षा चोपन एवं पूनम गोड़ सहायक अध्यापक राजकीय इण्टर कालेज, शक्तिनगर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण द्वारा अनुपस्थित कार्मिकों को दिनांक 29.04.2023 को प्रातः 10.00 बजे विकास भवन कक्ष संख्या-08 में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है, यदि अनुपस्थित मतदान कार्मिक उपस्थित नहीं होते है, तो उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व की सुसंगत धाराओं में एफ0आई0आर0 दर्ज करा दी जायेगी।
राजकीय पालिटेक्निक कालेज, लोढ़ी में प्रोजेक्टर के माध्यम से मतदान से संबंधित समस्त महत्वपूर्ण तथ्यों को प्रशिक्षकों द्वारा मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। बूथ पर प्रातः मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति, मतपेटिका को सील करने तथा निर्धारित समय प्रातः 7.00 बजे तक मतदान प्रारंभ कराने के संबंध में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश को विस्तार से समझाया गया। मतदाताओं के पहंचान व चिन्हित प्रति में रेखांकित/सही का टिक करने, मतदान के दौरान आने वाली विभिन्न परिस्थितियों यथा-टेण्डर वोट, चैलेंज वोट के बारे में समझाया गया। यह भी निर्देश दिया गया कि मतदाताओं को मतदान करने हेतु एरोक्रास सील देते समय उसे मतपत्र पर लगाने व मतपत्र को मोड़ने के संबंध में सावधानियों के बारे बताया गया।
जिला विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि मतपेटिका में मतपत्र डालने के पश्चात् पुशर से अंदर की ओर दबा दिया जाय, ताकि मतपेटी का अधिकाधिक उपयोग हो सके। मतदान में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रारूपों पर सूचना अंकित करने के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया। अरूण कुमार जौहरी, उपायुक्त स्वतः रोजगार एवं उनके सहयोगी के रूप में राजेश कुमार सिंह, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, सुमन पटेल, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी (तकनीकी), मीना श्रीवास्तव अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।