THE BLAT NEWS;
मथुरा। सूरदास चरित्र नाट्य मंचन के साथ ही उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद एवं पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किए गए महाकवि सूरदास जयंती महोत्सव का समापन हो गया। ये मंचन सूर साधना स्थली परासौली (गोवर्धन) के ओपन एयर थिएटर (मुक्ताकाशीय रंगमंच) में दो दिवसीय सूरदास जयंती महोत्सव के अंतर्गत हुआ। महोत्सव में गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी वृंदावन तथा सूर श्याम सेवा संस्थान, परासोली (गोवर्धन) का सहयोग रहा। पुष्टिमार्गीय श्रीकृष्ण लीला संस्थान ट्रस्ट वृंदावन के कलाकारों ने स्वामी वेद प्रकाश भारद्वाज के निर्देशन में सूरदास चरित्र नाट्य मंचन किया। इसमें सूरदास जी के प्रारंभिक जीवन से लेकर अंत तक की उनकी साधना के तमाम प्रसंगों का बहुत प्रभावी मंचन किया
उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के डिप्टी सीईओ पंकज वर्मा, सहायक अभियंता आरपी सिंह यादव आदि ने मंच पर श्रीनाथ जी की आरती उतारी। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डा. उमेश चंद्र शर्मा और गीता शोध संस्थान की शोध समन्वयक डा. रश्मि वर्मा आदि ने व्यवस्थाएं संभालीं। सूरदास चरित्र मंचन से पूर्व भागवताचार्य पूर्ण प्रकाश कौशिक ने ओपन एयर थिएटर (मुक्ताकाशीय) मंच पर सूर वार्ता के क्रम में सूरदास जी जीवन के तमाम प्रसंगों का संगीतमय वर्णन किया।
The Blat Hindi News & Information Website