THE BLAT NEWS:
मथुरा। बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केन्द्र भोपाल के बाल साहित्यकार सम्मान समारोह में अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रो.खेम सिंह डेहरिया, अतिरिक्ति सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश शीला दाहिया, डा. विकास दवे, वरिष्ठ अधिकारी पाठ्यपुस्तक निर्मित विभाग पुणे अल्का पोद्दार, केन्द्र के निदेशह महेश सक्सेना, 
अवकाश प्राप्त बैंक मैनेजर रमेश चंद सिंह, विवेक उमराव अदि की उपस्थिति में मानस भवन भोपाल के साहित्य सम्मान समारोह में मथुरा से पधारे कलांजलि मथुरा के निदेशक डा.कृष्णावतार उमराव विवेक निधि को उनकी उपलब्धियों के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
The Blat Hindi News & Information Website