गांव में बुखार की सूचना पर डॉक्टरों की टीम भेजी

THE BLAT NEWS:

बख्शी का तालाब: लखनऊ सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र इटौंजा के प्रभारी डॉक्टर एके दीक्षित ने गढहरिया गांव में बुखार की सूचना मिलने पर आनन फानन में डॉक्टरों की टीम भेजी। जांच के दौरान सुंदर देवी बनवारी सुंदर प्यारेलाल बीडीक्यू ज्ञानवती ज्योति सुरेंद्र निशा तथा अन्य बुखार रोगियों की कोविड जांच की गई जिसमे सभी मरीज नेगेटिव पाए गए।

सभी रोगियों को निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।  इस अवसर पर अधीक्षक डॉक्टर एके दीक्षित ने बताया की गर्मियों बासी खाना न खाया जाए, कटे सड़े फल न खाए साफ सुथरा जल पिया जाए तथा लू से बचने के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहने जाए। प्रभारी डॉक्टर ने यह भी बताया कि प्रत्येक गांव में कोविड की जांच की जाएगी तथा बुखार से पीड़ित रोगियों को निशुल्क दवा तथा निशुल्क उपचार किया जाएगा।

Check Also

अखिलेश यादव ने श्यामलाल को सपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया, जानें कौन हैं श्यामलाल

लखनऊ/कानपुर,संवाददाता। लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव …