महाराष्ट्र में कोरोना के 722 नए मामले, तीन मरीजों की मौत

THE BLAT NEWS:

मुंबई : महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 722 नये मामले सामने आये हैं और इस जानलेवा विषाणु के कारण इस दौरान तीन लोगों ने जान गंवाई है। इसके साथ राज्य में कोविड-19 से अब तक प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 81,62,842 हो गई और मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,507 हो गई है। मौजूदा समय में राज्य में मृत्यु दर 1.81 प्रतिशत है। Image result for महाराष्ट्र में कोरोना के 722 नए मामले, तीन मरीजों की मौत

राज्य में दर्ज किए गए 722 नए मामलों में से मुंबई सर्कल में 328 मामले दर्ज किए गए, जबकि मुंबई, लातूर और नागपुर में इसके कारण क्रमश: एक-एक मरीजों की मौत हुई। राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की दर 98.11 प्रतिशत है। इस समय राज्य में 5,549 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Check Also

अभिनय देव की फ़िल्म सावी का टीजर हुआ रिलीज़ – दिव्य खोसला के द्वारा निभाए गए किरदार के बयान ने सब को चौंका दिया

  अभिनेत्री दिव्या खोसला ने सावी के मोशन पोस्टर से प्रशंसकों के बीच उत्सुकता बढ़ा …