AI से आवाज की नकल पर कुमार सानू का कड़ा कदम, दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया

बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर कुमार सानू ने 80 से 90 दशक में अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाया है। आज भी ऑडियंस कुमार सानू की गाने को खूब पसंद करती है। इस बीच, सिंगर कुमार सानू ने ऑनलाइन सेलिब्रिटी पहचान के बढ़ते दुरुपयोग के चलते, अपने नाम, आवाज, गाने की कला और फोटो सहित अपने व्यक्तित्व अधिकारों की कानूनी सुरक्षा की मांग करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है। न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा सोमवार को गायक की याचिका पर सुनवाई कर सकते हैं।

कुमार सानू की याचिका पर होगी जल्द सुनवाई

अपनी याचिका में, सानू ने दावा किया है कि एआई की मदद से लोग उनकी आवाज और चेहरे की नकल कर रहे हैं। इसके साथ ही लोग इनके नाम से ऑडियो-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर रहे हैं, जिनसे कर अर्जित किया जा रहा है। इस याचिका में आवाज, गायन तकनीक, हाव-भाव, तस्वीरें, व्यंग्यचित्र, हस्ताक्षर और उनके व्यक्तित्व के अन्य पहलुओं के बिना अनुमति के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए एक आदेश की मांग की है। मुकदमे के अनुसार, थर्ड पार्टी इन विशेषताओं का व्यावसायिक रूप से दुरुपयोग कर रहे हैं जिससे ऑडियंस में भ्रम उत्पन्न हो सकता है और उनकी पहचान धूमिल हो सकती है।

Check Also

बेलमकोंडा साईं श्रीनिवास की आगामी फ़िल्म Haindava का हुआ अनाउंसमेंट

  एक्शन-हल्क बेलमकोंडा साईं श्रीनिवास की रहस्यमयी थ्रिलर #BSS12, जिसका निर्देशन नवोदित लुधीर बायरेड्डी ने …