भगवान और भक्त का रिश्ता  अटूट -आचार्य देवव्रत महाराज 

THE BLAT NEWS:

जगदीशपुर अमेठी। भक्तों पर सदैव प्रभु की कृपा बरसती रहती है भक्त व  भगवान का रिश्ता अटूट है उक्त बातें सप्त दिवसीय श्री मद भागवत कथा के दौरान प्रयागराज से पधारे कथावाचक आचार्य देवव्रत महाराज नें कही।
विकास खंड के अन्तर्गत स्थित पूरे मोती शुकुल मजरे लखनीपुर गांव में आयोजित सप्त दिवसीय श्री मद भागवत कथा में भक्तों को रसपान कराते हुए महाराज नें आगे कहा कि भगवान की सच्ची भक्ति विरले लोग ही पाते हैं जिस पर उनकी कृपा होती है वही उन्हें प्यारे होते हैं और उनकी भगवान कवच बनकर रक्षा करते रहते हैं ।भक्त प्रह्लाद की कथा का रसपान कराते हुए उन्होने कहा कि हिरणाकश्यप के यहां भक्त प्रह्लाद नें जन्म लेकर भगवान की भक्ति में इस तरह डूबे कि उन्हें पिता नें ऊंचे पहाडों से गिराया और विषपान कराया तथा उनकी बहन होलिका उन्हे गोद में लेकर आग की लपटों में जलकर राख हो गई परंतु भगवान की भक्ति का ऐसा चमत्कार हो गया कि भक्त प्रह्लाद को आंच तक नहीं आई तब क्रोधित होकर उनके पिता हिरणाकश्यप उन्हें खम्बे में बांधकर तलवार लेकर यह कहते हुए मारने दौडे कि बुलाओ अपनें भगवान को कहां हैं जहां प्रह्लाद की पुकार सुनकर भगवान की कृपा से खम्बे फट गये नरसिंह अवतार में प्रकट होकर भगवान नें हिरणाकश्यप को अपनी गोद में लेकर नाखूनों से फाड़ कर बैकुंठ धाम को भेजा ।इस अवसर पर गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह ,रमन पाण्डेय, कृपा शंकर चतुर्वेदी, शिव कुमार तिवारी, ओपी पाण्डेय, राम मिश्रा सहित तमाम श्रोतागण उपस्थित रहे ।

Check Also

जानिए,सभी राशियों का आज का भविष्यफल

Horoscope Today: 03 मई 2024 को शुक्रवार का दिन रहेगा और वैशाख कृष्ण पक्ष की …