THE BLAT NEWS:
लखनऊ।स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रदेश को स्वच्छ बनाने में अग्रणी भूमिका पेश करने पर बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन नगरीय उप्र को देश के प्रतिष्ठित हडको अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार भारत सरकार के उपक्रम हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन लिमिटेड द्वारा प्रदान किया गया है। जिसमें सचिव आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के मनोज जोशी द्वारा राज्य मिशन निदेशक उप्र नेहा शर्मा को उपक्रम हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन लिमिटेड के 53वें स्थापना दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह पुरस्कार दिया गया। स्वच्छता के लिए बेस्ट प्रैक्टिसेस टू इम्प्रूव द लिविंग एन्यवारमेंट श्रेणी में यह सम्मान दिया गया। पुरस्कार के तहत एक लाख रुपये की धनराशि भी दी गई। ज्ञात हो कि स्वच्छ भारत मिशन नगरीय उप्र की ओर से बीते 14 से 24 जनवरी के बीच इस अभियान का संचालन किया गया था। जिसमें प्रदेश के 75 पर्यटक ऐतिहासिक स्मारकों को शामिल किया गया। इन स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान में नुक्कड़ नाटक, कठपुतली शो, साइट के अंदर प्लॉग रन जैसी गतिविधियों के माध्यम से घाट, तालाब, बाजार समेत अन्य वाणिज्यिक क्षेत्र की साफ-सफाई में आम जनमानस को शामिल किया गया। 10 दिन के इस सफल अभियान का समापन 24 जनवरी को यूपी स्थापना दिवस के दिन गौपूजा के साथ किया गया। इस अभियान में प्रदेश भर में 11 लाख से ज्यादा लोगों ने सफल बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की थी।
भारत सरकार के उपक्रम हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन लिमिटेड के प्रतिष्ठित हडको अवार्ड के लिए देश भर से इन्ट्री प्राप्त की गई थी। इसमें स्थानीय निकाय निदेशालय की ओर से भी इन्ट्री भेजी गई। कई चरणों के परीक्षण के बाद जूरी मंडल ने स्वच्छ विरासतअभियान को फील्ड विजिट के लिए चुना। हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन लिमिटेड लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय की एक टीम ने बीते 3 अप्रैल को लखनऊ के इमामबाड़ा, रेसीडेंसी समेत कई ऐतिहासिक स्थलों का निरीक्षण भी किया था। कई चरणों के परीक्षण के बाद ही स्वच्छ विरासत अभियान को प्रतिष्ठित हडको अवार्ड बेस्ट प्रैक्टिसेस टू इम्प्रूव द लिविंग एन्यवारमेंट में पुरस्कार के लिए चुना गया है।
The Blat Hindi News & Information Website