THE BLAT NEWS:
सहारनपुर। आवास विकास स्थित सरस्वती विहार प्ले स्कूल में आज युवाओं के सामाजिक संगठन युवा भारती द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ संस्था के संस्थापक यशपाल भाटिया, नगर विधायक राजीव गुंबर,संस्था अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया संस्था संस्थापक यशपाल भाटिया ने बताया कि युवा भारती द्वारा समय-समय पर अनेक सामाजिक कार्य नगर में किए जाते हैं जिनमें वर्ष में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन करना होता है। इसके अतिरिक्त भी आवश्यकता पड़ने पर यह युवा हर समय रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं। कार्यक्रम में विधायक राजीव गुंबर ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए इस प्रकार के आयोजन करने की प्रेरणा दीं उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और यह जीवन देने का काम करता है इसलिए सबको रक्तदान करना चाहिए इस अवसर पर लगभग 80 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ महानगर प्रचारक चाकसू,प्रांतीय संप्रभु वेदपाल, पारस बत्रा,शुभम कोरिया,रोहन कपूर,भावना गोयल,रितिक चैधरी,डैनी सक्सेना,आकाश बत्रा,पूजा शर्मा,कार्तिक गाबा, चेतना,राशि कर्नवाल आदि ने भी सहयोग किया।