चोरी की घटना के वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

THE BLAT NEWS:

महोबा। पुलिस के हाथ एक और कामयाबी लगी है।  पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपंन कराये जाने के लिए वांछित, वारंटी आरोपियों की की गिरफ्तारी को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत महोबा शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गठित टीम के निरीक्षक गोपालचंद्र कनौजिया के नेतृत्व में टीम द्वारा धारा 457, 380, 411 में वांछित आरोपी दीपक वर्मा पुत्र पंचमलाल वर्मा को पिट्ठू बैग में तीन लाख रुपए व एक हजार रुपए के साथ स्टेशन जाने वाले तिराहे मोड़ पर से गिरफ्तार किया। इसके बाद आवश्यक कार्यवाही के लिए  न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया ।गिरफ्तार आरोपी दीपक वर्मा टूरिस्ट बंगला के सामने मुहल्ला गांधीनगर का निवासी बताया गया है। उसे  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में  एसएचओ उपेन्द्र प्रताप सिंह, निरीक्षक अपराध गोपालचंद्र कनौजिया, एसआई सत्यवेन्द्र सिंह भदौरिया आदि शामिल रहे। पुलिस की कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …