THE BLAT NEWS:
चित्रकूट। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराधों में अंकुश लगाने को अपराधियों के खिलाफ जारी कार्यवाही के क्रम में मऊ थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने आम जनता में भय फैलाकर गुण्डागर्दी करने वाले 14 लोगों के खिलाफ गुण्डाएक्ट की कार्यवाही की है। इससे अपराधियों में खलबली मची है।
एसपी वृन्दा शुक्ला।’THE BLAT NEWS FILE PHOTO’
गुरुवार को मऊ थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने देशवा उर्फ गनेश पुत्र बरमदीन निवासी शिवपुर, नीरज पुत्र मूलचन्द्र निवासी छिपिहा, रामू पुत्र रामसुहावन निवासी सेसा सुबकरा, जितेन्द्र पुत्र रमेश निवासी सेसा सुबकरा, मूलचन्द्र पुत्र अदालती निवासी छिपिहा, रोहित पुत्र तुले निवासी पूरबपताई, तुले पुत्र रामखेलावन निवासी पूरबपताई, पूरन पुत्र रामखेलावन निवासी भट्ठा, गोलू पुत्र रामखेलावन निवासी भट्ठा, सूरजभान पुत्र दुलारे निवासी हरिजन बस्ती, लालजी पुत्र बउवा निवासी हरिजन बस्ती, कामता पुत्र बधुवा निवासी मण्डौर, लल्लू राम पुत्र सुबेदार निवासी मण्डौर व सुबेदार पुत्र बधुवा निवासी मण्डौर के खिलाफ धारा 110जी सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की है। इससे अपराधी तत्वों में खलबली मची है।