THE BLAT NEWS:
तिलोई, अमेठी।आज शासन की यह मंशा है कि नौनिहालों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जाय जिसके लिये सरकार तमाम योजनाओं को संचालित कर रही है इसके साथ ही आज के बदलते परिवेश में बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा की भी आवश्यकता है।यह बात रामदेव मौर्य माध्यमिक विद्यालय शिवरतनगंज के वार्षिकोत्सव समारोह में बीएमएस कालेज तिलोई के अध्यक्ष राम सुख ने कही।उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार तमाम कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर शिक्षा के प्रति जागरुक कर रही है आप सब लोग अपने अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण के दिलायें साथ ही बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा की भी आवश्यकता है।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कौशलेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित इस विद्यालय ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है यहां पर बच्चों को अनुशासन के साथ ही संस्कार का भी पाठ पढ़ाया जाता है।विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने स्वागत गीत,नाटक, एकांकी जैसे तमाम कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को भाव विभोर कर दिया।विद्यालय के प्रबंधक राम किशोर मौर्या और प्रधानाचार्य हनोमान प्रसाद विक्रम ने अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन डा. कृष्ण कुमार ने किया।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह उर्फ मिंटू,के के गुप्ता, राम खेलावन चौधरी,नीरज मिश्रा,योगेश मौर्या,उमा शंकर, शिव प्रताप, लालता यादव, बैजनाथ विक्रम, विजय शंकर, मनोज कुमार सिंह, देव नारायण, बाबू लाल सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।