नगर निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी

THE BLAT NEWS:

लखनऊ। राजधानी में आगामी स्थानीय नगर निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की शुरूआत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट रूम नम्बर 55 में स्थापित निर्वाचन कंट्रोल रूम से की। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन से सम्बंधित सभी जानकारी आदर्श आचार संहिता उलंघन एवं शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबरों को जारी किया गया है। इन नबरों के द्वारा मतदान से सम्बंधित जानकारी व शिकायतों को दर्ज कराया जा सकता है। इसके तत्पश्चात जिलाधिकारी जयनारायण (केकेसी) पीजी कालेज पहुंचे और कालेज में चल रहे पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त कक्षों में जा कर निरीक्षण किया और आये हुए प्रशिक्षणार्थियों से संवाद भी किया। गुरूवार के प्रशिक्षण में उन्नाव जिले से जनपद को प्राप्त हुए पीठासीन अधिकारी शामिल हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की उन्नाव जिले से जो भी कार्मिक ड्यूटी करने यहां आए है उनकी सुविधाओ का ध्यान दिया जाए उनको किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाए इसके लिए निर्देशित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बताया कि प्रथम पाली में सुबह साढ़े 11 बजे प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।

सभी प्रशिक्षणार्थियों  निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों ने ससमय पहुँच कर उपस्थिति दर्ज कराई। इसी प्रकार दूसरी पाली का प्रशिक्षण दोपहर 3 बजे शुरू हुआ ,प्रशिक्षण में आने वाले कार्मिकों ने भी ससमय पहुँच कर उपस्थिति दर्ज कराई। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी स्मृति उपवन स्थित पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पहुंचे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण करते हुए निर्देश दिए गए की गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पोलिंग पार्टियों के जो भी काउंटरों पर टेंट की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही सभी काउंटरों पर एक एक बड़े कूलर की व्यवस्था को सुनिश्चित कराये जाने को कहा। निरीक्षण के दौरान मैदान की तत्काल घास की कटाई कराने और साफ सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम के द्वारा मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था को भी सुनिश्चित करने के साथ ही निर्देश दिया की पोलिंग पार्टी रवानगी वाले दिन स्मृति उपवन के मैदान में जलजीरा, पना, खीरा ककड़ी आदि के ठेले लगवाने की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया की गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ठंडे शरबत और जलपान की व्यवस्था कराई जा रही है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा रमाबाई में बने मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम्स का भी निरीक्षण किया। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी 8 स्ट्रांग रूम को देखा और निर्देश दिए की सभी कमरों में साफ सफाई के साथ्ज्ञ गर्मी के मौसम को देखते एयर कंडीशन की व्यवस्था को सुनिश्चित कराये जाने के लिए निर्देशित किया।

Check Also

बसपा ने बस्ती लोकसभा सीट का बदल दिया प्रत्याशी

लखनऊ : बसपा ने सोमवार को दो उम्मीदवारों के टिकट बदल दिए हैं। इसमें जौनपुर …