बाल विवाह अपराध ही नहीं बड़ी सामाजिक कुरीति- जिला प्रोबेशन अधिकारी

THE BLAT NEWS:

कुशीनगर। बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति के साथ ही कानूनी रूप से दण्डनीय अपराध भी है। ऐसा करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।उक्त जानकारी जिला प्रोवेशन अधिकारी विनय कुमार ने देते हुए बताया कि समाज के कुछ लोगों द्वारा लड़के और लड़की का विवाह आयु 21 एवं 18 वर्ष के पूर्व ही कर दिया जाता है। इस प्रकार के विवाह अक्षय तृतीया के अवसर पर होते हैं। जबकि इस संबन्ध में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अन्तर्गत बाल विवाह होने पर 02 वर्ष की सजा अथवा 01 लाख रूपये का जुर्माना अथवा दोनों का प्राविधान है।
Image result for बाल विवाह अपराध ही नहीं बड़ी सामाजिक कुरीति- जिला प्रोबेशन अधिकारी
उन्होंने बताया कि बाल विवाह की किसी भी घटना के संबन्ध में सूचना मिलने पर चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, डायल 112 व अपने नजदीकी थाने पर सूचित करें। अथवा बाल कल्याण समिति कुशीनगर या प्रोवेशन कार्यालय में सूचित कर दे सकते है।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …