THE BLAT NEWS:
परसपुर, गोण्डा। परसपुर क्षेत्र के सूकरखेत ग्राम राजापुर स्थित तुलसी जन्मभूमि मन्दिर पर बुधवार को सनातन धर्म परिषद के तत्वावधान में तीन दिवसीय विश्व तुलसी सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें कई प्रदेश व गैर जिलों से आये हुए संत मनीषियों साहित्यकारों ने प्रतिभाग किया। यह जानकारी सनातन धर्म परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर स्वामी भगवदाचार्य ने दी है। उन्होंने बताया कि सूकरखेत राजापुर स्थित तुलसी जन्मभूमि मन्दिर पर आयोजित पँचम विश्व तुलसी सम्मेलन में आये हुए संत विद्वान साहित्यकार ने गोस्वामी तुलसीदास की जन्मभूमि, जीवन चरित्र आदि के बारे में विस्तार से चर्चा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रयाग विश्व विद्यालय हिंदी विभाग के प्रोफेसर राम किशोर शर्मा एवं संचालन राम सागर शुक्ला ने किया।
इस दौरान महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर वीना सिंह, त्रिलोकीनाथ तिवारी पटना, राम सागर शुक्ला लखनऊ, दिनेश शर्मा अलीगढ़, डॉ विवेक द्विवेदी रीवा, प्रोफेसर त्रिभुवन नाथ शुक्ला जबलपुर, श्रीमती विद्या शुक्ला प्रयाग, डॉ साहित्येन्द्र, डॉ पुष्पा आरा, कृष्ण शंकर मिश्रा प्रयागराज समेत काफी संख्या में विद्वानों ने तुलसी साहित्य विषय पर चर्चा किया।