लिवर की रक्षा से है जीवन सुरक्षा- डॉ संजय सिंह

THE BLAT NEWS:

मऊ। स्वस्थ जीवन के लिए लिवर की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है। खाना पान में अनियमितता, मदिरापान, मसालेदार खाद्य पदार्थ का सेवन आदि से इसके खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। लिवर का बढ़ना खतरनाक होता है। इससे कैंसर भी हो सकता है।

यह उदगार डा संजय सिंह के हैं। विश्व लिवर दिवस के अवसर पर वह शारदा नारायण हास्पिटल में आयोजित शिविर में वह बोल रहे थे। डा सिंह ने बताया कि आज के समय निरंतर भागदौड़ के बीच अनियोजित खानपान आम हो गया है। लिवर के लिए यह खतरनाक है। फास्टफूड, जंकफूड और मसालेदार सब्जियों के सेवन से बचना होगा। शिविर में आक्समिक चिकित्सा विशेषज्ञ डा सुजीत सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ डा राहुल कुमार, न्यूरोलाजिस्ट डा रुपेश सिंह ने आवश्यक सुझाव व परामर्श दिए। इस दौरान उपस्थित लोगों को मदिरापान एवं नशा न करने की शपथ दिलाई गई।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …