निजी जमीन पर बनवाया जा रहा है जच्चा-बच्चा केन्द्र

THE BLAT NEWS:

कुशीनगर, सरकार द्वारा गाँव में बनवाए जा रहे जच्चा बच्चा केंद्र के निर्माण में ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल के मिलीभगत से ग्राम सभा के करोड़ों रुपये की भूमि का हेराफेरी करने का मामला प्रकाश मे आया है।   ग्रामीण ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल व डीएम को शिकायत पत्र देकर प्रधान व लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। उक्त मामला जनपद के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के हफुआ बलराम का है। बताया जाता है है यहां हाइबे के किनारे ग्राम सभा की नवीनपरती की बेशकीमती जमीन है।  ग्राम प्रधान व लेखपाल इस भूमि को गांव के एक व्यक्ति के नाम स्थानांतरित कर बदले मे उक्त व्यक्ति से गांव मे उतना जमीन लेकर जच्चा-बच्चा केन्द्र बनवाया जा रहा है। ग्रामीण जय प्रकाश सिंह, छोटे लाल, रमेश यादव, कैलाश, गिरीश आदि का कहना है कि हाइवे के किनारे स्थित ग्रामसभा की जमीन की मालकियत करोडो रुपये की है जबकि गांव के जिस व्यक्ति की निजी जमीन पर जच्चा-बच्चा केंद्र बनवाया जा रहा है उसकी मालकियत बहुत कम है।
ग्रामीणों नें इस मामले को लेकर जिलाधिकारी  एवं मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी गयी है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत हफुआ बलराम में नवीन परती की भूमि होने के बाद भी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उदयभान व हल्का लेखपाल अशोक वर्मा द्वारा गाँव के एक व्यक्ति के भूमि में जच्चा बच्चा केंद्र बनवा कर उसके बदले में करोड़ों की मालकियत की भूमि जो हाईवे के समीप है उसे ट्रांसफर करना चाहते हैं। इस प्रक्रिया में हल्का लेखपाल व ग्राम प्रधान जहां लाखों की हेराफेरी कर अपना  जेब भरने मे लगे हैं वही ग्राम सभा का लाखों रुपये का चूना लगा रहे है। इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उदयभान ने कहा कि ग्राम सभा की भूमि पर अवैध अतिक्रमण है जो हटाना आसान नहीं है इस लिए जमीन का अदला-बदली किया जा रहा है। दूसरी तरफ हल्का लेखपाल अशोक वर्मा का कहना है कि ग्राम सभा में उतना जमीन नहीं है कि उस पर जच्चा-बच्चा केन्द्र का निर्माण हो सके इस लिए जमीन बदला किया जा रहा है, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि नवीन परती की भूमि ग्राम सभा में उपलब्ध है लेकिन ये लोग जानबूझकर मोटी रकम लेकर गांव के व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए ग्राम सभा की बेशकीमती जमीन का अदला-बदली कर रहे हैं। इसमें लाखों की भूमि के बदले में ग्राम सभा की करोड़ों की भूमि दी जा रही है। जिसे ग्रामीण किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं करेंगे।  इस संबंध में एसडीएम तमकुहीराज विकास कुमार सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि पता करवाता हूँ इस तरह की बात है तो कार्यवाही निश्चित होगी।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …