भस्म आरती के नाम पर ठगी करने वाले धराए

THE BLAT NEWS:

उज्जैन,। भस्म आरती के नाम पर दिल्ली के तीन श्रद्धालुओं के साथ्ज्ञ धोखाधड़ी करने वाले रैकेट का गत दिवस पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इन श्रद्धालुओं से भस्म आरती में प्रवेश की अनुमति देने के नाम पर 4500 रुपये दिए गए थे। मीडिया के नाम पर बनी अनुमति में नाम-पते संपादित कर दिए गए थे। Image result for भस्म आरती के नाम पर ठगी करने वाले धराए

दर्शनार्थी रविवार तड़के महाकाल मंदिर पहुंचे तो जांच के दौरान अनुमति फर्जी मिली। पुलिस ने पुजारी कर्मचारी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि नितिन भारद्वाज, मोहित अरोरा, दिशांत गेरा सभी निवासी उत्तर नगर, नई दिल्ली शनिवार को उज्जैन आए थे। यहां नृसिंह घाट पर कालसर्प दोष का पूजन करवाया गया था।

Check Also

11 नवंबर का राशिफल

मेष नौकरी में स्थानांतरण के योग है. आपको किसी जरूरी कार्य से घर से दूर …