THE BLAT NEWS:
उज्जैन,। भस्म आरती के नाम पर दिल्ली के तीन श्रद्धालुओं के साथ्ज्ञ धोखाधड़ी करने वाले रैकेट का गत दिवस पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इन श्रद्धालुओं से भस्म आरती में प्रवेश की अनुमति देने के नाम पर 4500 रुपये दिए गए थे। मीडिया के नाम पर बनी अनुमति में नाम-पते संपादित कर दिए गए थे।
दर्शनार्थी रविवार तड़के महाकाल मंदिर पहुंचे तो जांच के दौरान अनुमति फर्जी मिली। पुलिस ने पुजारी कर्मचारी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि नितिन भारद्वाज, मोहित अरोरा, दिशांत गेरा सभी निवासी उत्तर नगर, नई दिल्ली शनिवार को उज्जैन आए थे। यहां नृसिंह घाट पर कालसर्प दोष का पूजन करवाया गया था।