THE BLAT NEWS:
बहराइच। रबी विपणन वर्ष 2022-23 समर्थन मूल्य योजना के तहत जनपद में की जा रही गेहूॅ खरीद का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर स्थित क्रय एजेन्सी खाद्य एवं विपणन विभाग के 02 तथा भारतीय खाद्य निगम के 01 गेहूॅ क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर गेहूॅ की खरीद तथा क्रय केन्द्रों द्वारा कृषकों को प्रदान की रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा मौजूद कृषकों से फीड बैक भी प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान कोई भी प्रतिकूल तथ्य प्रकाश में नहीं आया। खाद्य एवं विपणन विभाग के प्रथम क्रय केन्द्र के निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी विपणन निरीक्षक देवेन्द्र द्विवेदी उपस्थित पाये गये। केन्द्र पर ग्राम जौहरा निवासी कृषक श्रीमती कमला देवी पत्नी राम धीरज के उपज की तौल की जा रही थी। केन्द्र प्रभारी ने डीएम को बताया कि अब तक 13 किसानों से 620 कुण्टल गेहूॅ की खरीद की गई है। पब्लिक फण्ड मैनेजमेन्ट सिस्टम के माध्यम से भुगतान की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रय एजेन्सी के द्वितीय क्रय केन्द्र के निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी विपणन निरीक्षक आनन्द प्रकाश पटेल उपस्थित मिले। निरीक्षण के समय केन्द्र पर कोई किसान मौजूद नहीं था। केन्द्र प्रभारी ने बताया कि अब तक 09 कृषकों से 590 कुण्टल गेहूॅ खरीद की जा चुकी है।
इसके अलावा क्रय एजेन्सी एफ.सी.आई के क्रय केन्द्र के निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभरी बृजेन्द्र मिश्रा उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय केन्द्र पर कृषक श्रीमती किरन देवी पत्नी धर्मेन्द्र सिंह के उपज की तौल की जा रही थी। निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी ने बताया कि अब तक 06 कृषकों से 352 कुण्टल गेहूॅ की खरीद की जा चुकी है। डीएम ने समस्त केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया क्रय केन्द्र पर आने वाले कृषकों से शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार गेहूॅ की खरीद की जाए। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने गेहूॅ क्रय केन्द्रों के निरीक्षण के उपरान्त मण्डी आढ़तियों से वार्ता कर गेहूॅ व अन्य उपज की आवक इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा आढतियों को निर्देश दिया कि समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर कृषकों के उपज की खरीद न की जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संजीव सिंह, सचिव मण्डी धनन्जय सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।