डीएम व एसपी ने आगामी त्योहारों को लेकर अधिकारियों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ की बैठक

THE BLAT NEWS:

कौशाम्बी। कलेक्ट्रेट स्थित उदयन सभागार में  बुधवार को जिलाधिकारी  सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक  बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उदयन सभागार में ईद-उल-फितर त्यौहार एवं परशुराम जयन्ती पर्व को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों एवं जनपद के सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक की।बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से ईद-उल-फितर त्यौहार एवं परशुराम जयन्ती पर्व को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अब तक गई कार्यवाही-पीस कमेटी की बैठक तथा मस्जिदों एवं ईदगाहों का भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने आदि की जानकारी प्राप्त की गयी।     जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सम्भ्रान्त नागरिकों से समस्याओ/सुझावों को प्राप्त करते हुए कहा कि ईद-उल-फितर त्यौहार एवं परशुराम जयन्ती पर्व को आपसी सौहार्द एवं भाईचारा के साथ मनाया जाय। सम्भ्रान्त नागरिकों ने कहा कि त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ मनाया जायेंगा तथा कोई भी अप्रिय घटना नहींं होने दी जायेंगी।जिलाधिकारी ने सभी उप   जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों से कहा कि संयुक्त रूप से भ्रमण कर सम्वेदनशील स्थलां पर विशेष निगरानी रखी जाय एवं आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करा लिया जाय, ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाये। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को रोस्टर के अनुसार  साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था तथा पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को विशेष अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्रां में साफ-सफाई कराने के निर्देश दियें। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत कों जेई की पावर हाउसवार ड्यूटी लगाकर सूची उपलब्ध कराने तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों की ड्यूटी लगाकर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दियें।
उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सभी सुअर बाड़ों को नोटिस जारी करने के निर्देश दियें कि कोई सुअर आवारा घूमते हुए न पाया जाय। उन्होंने सभी ई0ओ0 से कहा कि आवारा घूम रहें सुअरों को पकड़वाकर सुअर बाड़ों में संरक्षित करायी जाय। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रहीं है, भड़काऊ पोस्ट करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेंगी तथा कोई भी व्यक्ति जनपद की शान्ति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेंगी।पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव  ने उपस्थित सम्भ्रान्त नागरिकों से कहा कि त्यौहार को आपसी भाईचारा एवं सौहार्द के साथ मनाया जाय। किसी भी सार्वजनिक स्थान/हाइवे को बाधित न किया जाय। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट, स्पीच एवं भाषण आदि अपलोड न किया जाय, यदि कोई व्यक्ति करता है तो उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने सम्भ्रान्त नागरिकों से कहा कि अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना तत्काल उन्हें दिया जाय। उन्होंने कहा कि नगर निकाय निर्वाचन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों तथा जनपद की शान्ति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जायेंगी। ड्रोन कैमरा के माध्यम से भी लगातार निगरानी की जायेंगी। उन्होंने सभी को आगामी ईद, परशुराम जयन्ती एवं अक्षय तृतीया की बधाई दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) डॉ0 विश्राम, अपर पुलिस अधीक्षक  समर बहादुर, सभी उप जिलाधिकारी प्रखर उत्तम एवं क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण, अभिषेक सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं सम्भ्रान्त नागरिकग उपस्थित रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …