THE BLAT NEWS:
घोसी, मऊ। घोसी तहसील के प्रांगण में घोसी, अमिला एवं दोहरीघाट नगर पंचायतो के अध्यक्ष एवं सदस्यों के नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद हेतु अमिला से एक महिला ने नामांकन दाखिल किया। घोसी एवं दोहरीघाट में कोई नामांकन नहीं हुआ। वहीं सदस्य पद हेतु घोसी में एक तथा दोहरीघाट में एक प्रत्याशी ने दो सेटो में नामांकन दाखिल किया। दूसरे दिन अध्यक्ष पद हेतु दो लोगो ने तीन फार्म खरीदा। किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया। सदस्य पद हेतु एक ने नामांकन दाखिल किया। सदस्य पद हेतु कुल 57 ने नामांकन पत्र खरीदा। अमिला नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष पद हेतु 16 ने नामांकन पत्र खरीदा व अध्यक्ष पद हेतु एक ने नामांकन दाखिल किया। सदस्य पद हेतु 54 ने नामांकन पत्र खरीदा। किसी ने भी नामांकन दाखिल नही किया। दोहरीघाट नगर पंचायत में अध्यक्ष पद हेतु 8 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा। दाखिल किसी ने भी नही किया। सदस्य पद हेतु 31 ने नामांकन पत्र खरीदा और एक ने नामांकन दाखिल किया।घोसी तहसील परिसर में बने नामांकन स्थल पर नाम निर्देशन पत्रों की खरीद व जमा के दूसरे दिन उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार, सीओ उमाशंकर उत्तम व कोतवाल अनिल चंद तिवारी ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर जायजा लिया। उक्त अधिकारियों ने वहां ड्यूटी पर तैनात अपने मातहतों से कहा कि सारे कार्यक्रम चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत होने चाहिए। बैरिकेडिंग के आस पास किसी को भी खड़ा न होने दें। संभावित उम्मीदवारों को उनकी आईडी व जामा तलाशी लेने के बाद ही अंदर जाने दें।