कुशीनगर पुलिस ने 25 हजार का इनामिया 7 कि0ग्रा0 अवैध चरस किया बरामद 

THE BLAT NEWS:

कुशीनगर, । जनपद की स्वाट व‌ तरयासुजान थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने 25 हजार रू0 का इनामी अन्तर्राज्यीय गौ-तस्कर शाह आलम उर्फ धोनी को गिरफ्तार कर उसके पास से 07 कि0ग्रा0 अवैध चरस मय चार पहिया वाहन सहित कुल कीमत लगभग 37 लाख रुपये बरामद किया है।
        जानकारी के अनुसार कुशीनगर पुलिस द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जनपद में अवैध मांदक, द्रव्य पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 17 अप्रैल दिन सोमवार को दनियाडी बाजार के आगे से प्रभारी निरीक्षक स्वाट सुशील शुक्ला मय टीम व प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजेन्द्र कुमार सिंह मय टीम द्वारा मु0अ0स0 126/2021 धारा 3/5ए/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 में वांछित फरार चल रहा 25 हजार रुपये का इनामिया अपराधी, अन्तर्राज्यीय गौ तस्कर शाह आलम उर्फ धोनी पुत्र मोहम्मद जमा सा0 बगरा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद मारुति कार 800 वाहन संख्या BR01CU7815 से लगभग 07 कि0ग्रा0 अवैध चरस वाहन सहित कुल कीमत लगभग 37 लाख रुपये की बरामदगी करने में सफलता हासिल की। अभियुक्त उपरोक्त जनपद कुशीनगर के थाना तरया सुजान व थाना पटहेरवा से वांछित था तथा काफी दिनो से फरार चल रहा था। अभियुक्त के विरुध्द उत्तर प्रदेश के कई जनपदो में गौ तस्करी के लगभग 01 दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत है।  गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 108/2023 धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया है।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्र0नि0 तरयासुजान राजेन्द्र कुमार सिंह, निरीक्षक सुशील शुक्ला प्रभारी स्वाट टीम, उ0नि0 आलोक यादव स्वाट टीम, उ0नि0 विपिन सिंह, हे0का0 सनातन सिंह स्वाट, हे0का0 राघवेन्द्र सिंह, हे0का0 रणजीत यादव, हे0का0 सुशील सिंह सर्विलांस टीम, हे0का0 अभिषेक यादव, का0 राघवेन्द्र सिंह, का0 चन्द्रशेखर यादव, का0 संदीप भास्कर स्वाट टीम का0 शिवानन्द सिहं, का0 राहुल यादव आदि शामिल रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …