गर्भगृह से होंगे महाकाल दर्शन, आनलाइन बुकिंग करा सकेंगे श्रद्धालु

THE BLAT NEWS:

उज्जैन, महाकाल मंदिर समिति भस्म आरती व शीर्घ दर्शन टिकट सुविधा के बाद अब गर्भगृह में प्रवेश के लिए भी आनलाइन बुकिंग सुविधा शुरु करने जा रही है। इसके अगले महीने से शुरु होने की पूरी संभावना है। सुबह छह से दोपहर 12:30 बजे तक छह स्लाट बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक स्लाट में 50 लोगों को आनलाइन बुकिंग के जरिए गर्भगृह में प्रवेश दिया जाएगा। महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि बुकिंग के लिए साफ्टवेयर तैयार कराय जा रहा है। बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों अगर महाकाल दर्शन करने उज्जैन आरहे हैं तो वे गर्भगृह में प्रवेश की बुकिंग भी पहले से ही कराकर आएं। इससे उन्हें असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। Image result for गर्भगृह से होंगे महाकाल दर्शन, आनलाइन बुकिंग करा सकेंगे श्रद्धालुबता दें कि महकाल मंदिर में भक्तों को प्रतिदिन सुबह छह बजे से दोपहर 12:30 बजे तक 750 व 1500 रुपये के टिकट पर गर्भगृह से दर्शन कराए जाते हैं। दर्शनार्थी बड़ा गणेश मंदिर के समीप प्रोटोकाल कार्यालय परबने काउंटर से टिकट प्राप्त कर दर्शन करने आते हैं। प्रतिदिन 1500 भक्तों को गर्भगृह मेंसशुल्क मिलता है प्रवेश – मंदिर प्रशासन के अनुसार प्रतिदिन 1500 भक्तों को सशुल्क गर्भगृह में प्रवेश दिया जाता है। इसमें पुजारी, पुरोहित व यजमान भी शामिल हैं। छह घंटे के दौरान काउंटर पर टिकट प्राप्त करने के लिए खासी भीड़ रहती है। सैंकड़ों भक्त इस उम्मीद के साथ कतार में खड़े रहते हैं कि कोटा खत्म होने से पहली नंबर भी आ जाए। इस व्यवस्था से काउंटरों पर दबाव बना रहता है।

Check Also

जानिए,सभी राशियों का आज का भविष्यफल

Horoscope Today: 03 मई 2024 को शुक्रवार का दिन रहेगा और वैशाख कृष्ण पक्ष की …